खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ जन जन के आस्था के प्रतीक बावलिया बाबा का जन्मोत्सव कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर परिसर में पुजारी के द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर पुजारी द्वारा परंपरागत तरीके से केक काटा गया। मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया। कोरोना के चलते इस वर्ष भक्तगण जन्मोत्सव में भागीदारी नहीं दे पाए। ऐसे में लोगों ने अपने अपने घरों में उनकी तस्वीर के आगे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर घरों में प्रसाद का आयोजन हुआ। कुछ स्थानों पर घर पर ही कीर्तन किया गया। सभी भक्तों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। क्योंकि उन्होंने 7 सितंबर से सभी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने का आदेश जारी किया है। यह आदेश करोना गाइडलाइन में बंधे हुए हैं। गाइडलाइन के अनुसार मंदिर की घंटी व प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी पड़ेगी।बावलिया बाबा के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी बिहारीलाल सुरोलिया, सुशील मोदी, रामदेव सिंह राठौड़, विकास बेसवाल, कपिल मुरारका, सुरेश शर्मा, रमाकांत घोड़ेला, उपस्थित थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh
Religion