खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -डॉक्टर राज कुमार शर्मा विधायक नवलगढ के मुकुंदगढ़ आगमन पर जागरुक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है...जिसमें सी एच सी मुकुंदगढ़ के लिए ओ.टी.रुम, बिजली की सुविधा के लिए छोटे जेनेरेटर , दन्त चिकित्सक के लिए छोटे छोटे जरुरी उपकरणों की मांग की गई है...
विधायक ने जल्दी ही सभी जरुरी सुविधाओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया है...ज्ञापन पर चेयरमैन सत्य नारायण सैनी,वाईस चेयरमैन मौहम्मद बिलाल खत्री, दिनेश सूंडा, सुभिता सीगड़, अनोखा सैनी, दया शंकर पोरवाल, डी के सुरोलिया ,(पी पी),पार्षद राज कुमार चेजारा, विनोद सैनी (पूर्व मनोनीत पार्षद), राज कुमार जी सैनी(पूर्व पार्षद),ओ पी बिरख(पूर्व पार्षद), महर चंद बिरख (पूर्व पार्षद), मूलचंद सैनी, मौहम्मद इकबाल , मौहम्मद बाबू व्यापारी, मौहम्मद अजीज , कैलाश गैस वाले, पार्षद महेन्द्र दादरवाल, वैद राम स्वरुप शर्मा, जीतेन्द्र चौधरी, मामराज जी (पूर्व आई पी एस), सतीश खिचड़, सुरेन्द्र खिचड़, पूर्व वाईस चेयरमैन मौहम्मद मंजूर , पूर्व वाईस चेयरमैन मौहम्मद इकबाल लोहार, रजनीश महला घोड़ीवारा, रघुवीर सरपंच, राजेश ऐचरा, सुखराम कसेरु, ताराचंद कसेरु, बुद्ध राम योगी, अरविंद चौबे, महेन्द्र टेलर, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, आरीफ भाटी, राम निवास महरिया, जाकिर पठान, तस्लीम जी फारुकी, मौहम्मद हुसैन सब्जी फरोस, मुकु़ंदगढ़ के काफी वर्तमान पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों सहित अनेक गणमान्य लोगों एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर हस्ताक्षर किए हैं..|