शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

राणासर, कोलसिया में सीएचसी तथा भोजनगर में पीएचसी के नए भवन बनेंगे

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
विधायक डॉ. शर्मा के प्रयास रंग लाए, तीनों भवनों के लिए राशि स्वीकृत
नवलगढ़:-उपखंड क्षेत्र के राणासर, कोलसिया और भोजनगर में अस्पतालों के नए भवन के लिए  करीब 13करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने गत कांग्रेस सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री रहते हुए राणासर व कोलसिया में सीएचसी तथा भोजनगर में पीएचसी स्वीकृत की थी। जल्द ही तीनों भवन का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इन तीनों भवनों की निर्माण स्वीकृति के बाद नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में कोई भी चिकित्सा संस्थान भवन रहित नहीं बचेगा। राणासर और कोलसिया में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5.25करोड़ रुपए तथा भोजनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1.85करोड़ रुपए जारी हुए हैं। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान में सबसे मजबूत चिकित्सा व्यवस्था का ढांचा नवलगढ़ में है। आमजन को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना ही हमेशा ही प्राथमिकता रहा है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई है। तीनों भवनों की निर्माण स्वीकृति जारी होने पर सरपंच रोहिताश झाझड़िया, गोवर्धन झाझड़िया, रमेश झाझड़िया, मोहनलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच सुरेश देवी, रणवीर झाझड़िया, शंभूदयाल दूत, गिरधारीलाल जांगिड़, शिशुपाल खेदड़, मक्खनलाल सुनियां, रोशन दूत, कन्हैयालाल, जगदीश जांगिड़, रामनिवास धायल, दिलीप कुमार, मनीराम समेत अनेक ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने राणासर और कोलसिया में उप स्वास्थ्य केंद्र से सीधे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए थे।

Share This