Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में किया निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी का सम्मान

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ कस्बे में स्थित अंबेडकर भवन इंदिरा रसोई के परिसर में सोमवार शाम को ग्रामीण अवसंरचना विकास समिति व टीम डॉक्टर राजकुमार शर्मा व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सिगड के साथ कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर तथा केक काटकर उनके 5 साल के शानदार विकासशील कार्यकाल होने पर सम्मान और अभिनंदन किया गया ।तथा शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, तथा पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला का  माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर पार्षद राजकुमार चेजारा , अजय कुमार सैनी ,कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरविंद चौबे ,पूर्व पार्षद राजकुमार कटारिया, मनोनीत पार्षद महेंद्र दादर वाल, असलम  रंगरेज, डीके सुरोलिया, दयाशंकर पोरवाल, अजीज, रजनीश महला, सुरेंद्र, आरिफ भाटी, रामनिवास महरिया ,सचिन डूंडलोद, बीडी शर्मा, सहित कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेश बूरि ने किया।