Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमल किशोर पंवार का किया गया सम्मान।

नवलगढ़  ..... एलायंस कल्ब नवलगढ़,,रोटरी क्लब,,महावीर इंटरनेशनल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "संगम" कार्यक्रम में कमल किशोर पंवार को उनके सामाजिक कार्यों में रुचि रखने, पौधारोपण और सर्व शिक्षा अभियान में सहयोग करने पर एस. एन. बी एड. कॉलेज, नवलगढ़ में "नवलगढ़ गौरव सम्मान" से प्रशस्ति पत्र और सिल्ड देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, डॉ दयाशंकर जांगिड़, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश चोपदार, महावीर इंटरनेशनल के शिवकरण जानू, लायन परमेश्वर हलवाई, जे ई टी यूनिवर्सिटी के संजय सिंह, डॉ अनिल शर्मा,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, प्रधानाध्यापक रामावतार सबलानिया,अध्यापक पीरामल दायमा,रामकुमार सिंह राठौड़,योगेन्द्र मिश्रा,मुरली मनोहर चोपदार, डॉ विकास सैनी समेत सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।