नवलगढ-कस्बे के बदराने जोहड़ के पास में स्थित मोक्षधाम में आज गुरुकृपा बाग नर्सरी की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मोक्षधाम में 200 छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाये गए और इनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। इस दौरान समाजसेवी कैलाश चोटिया, युवा नेता लोकेश जांगिड़, भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य फूलचंद सैनी, बनवारीलाल सैनी, संजय सैनी, नारायण सैनी, पवन कुमार सैनी, ओमी पंडित, भूपेश पारीक, वीरेंद्र कुमार सैनी, किशोर सैनी, विजेंद्र सैनी, आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social