मंगलवार, 22 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने की उपसभापति हरिवंश की तारीफ, ट्वीट कर लिखा- जिन्होंने किया अपमान, उन्हें ही चाय पिलाने पहुंचे



राजयसभा से  कृषि बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा करने पर निलंबित हो चुके आठ सांसदों से मंगलवार सुबह उपसभापति हरिवंश मुलाकात करने पहुंचे। उपसभापति  हरिवंश सभी सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे थे।  इस पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस व्यवहार की तारीफ की है. पीएम मोदी ने लिखा कि जिन्होंने कुछ दिन पहले उनका अपमान किया, अब हरिवंश जी उनके लिए ही चाय लेकर पहुंचे हैं. 

पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि बिहार सदियों से देश को लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराते आया है. आज सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह लोकतंत्र के चाहने वालों को गर्व महसूस कराएगा। 




Share This