शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

डूंडलोद में कामेश्वर मील ने बांटे , मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर


डूंडलोद -गांवो में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा महाअभियान की शुरुआत आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को  गांव डूंडलोद से की गईं । जिसमे डूंडलोद सरपंच हरफूल पूनिया की मौजूदगी में मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों को टीम कामेशवर मील द्वारा मास्क व सेनेटाइजर बांटे गये। कामेश्वर मील ने  बताया की हमारी कोशिश रहेगी की कोई भी व्यक्ति मास्क व सेनेटाइजर के चलते बिमान ना पड़े।    विधायक  राजकुमार शर्मा टीम लगातार इस बिमारी से लोगो को करने के लिए अपनी पूरी जान रही है।  




Share This