Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिसाऊ के जांगिड़ भवन में भामाशाह ने दिया जरनेटर


खबर - मनोज  मिश्रा 

बिसाऊ ..बिसाऊ निवासी उड़ीसा प्रवासीउडिसा के बरगढ़ शहर में रहने वाले श्री हरिराम जी धामू के सुपुत्र एवं पौत्रों ने जांगिड़ भवन में ₹5 लाख51हजार की लागत का जेनेरेटर भेंट किया जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया समाज के अध्यक्ष काशी प्रसाद  ने बताया की मधुसूदन मनोज बंटी एवं उनके साथ में आए हुए लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना करके जेनेरेटर जांगिड़ अतिथि भवन को भेंट किया इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा ओढाकर के स्वागत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष काशी प्रसाद ठाठवाडिया मंत्री राजकुमार काकटिया कोषाध्यक्ष सुदेश धामू राम गोपाल बरबाडिया.  भोलाराम जी जुगल किशोर मन्नालाल नरोत्तम एवं राधेश्याम सहित समाज के काफी लोग उपस्थित थे इस पुण्य के कार्य के लिए समाज के लोगों ने भामाशाह को धन्यवाद दिया