नवलगढ़ - नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के चलते नवलगढ़ के 36 कौम के कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों से अपिल की है की मेरा स्वास्थ्य पिछले काफी समय से ठीक नहीं है, लेकिन आप सभी लोगों की दुआओं व आशीर्वाद से धीरे-धीरे रिकवर हो रहा हूं। हम सभी को ज्ञात है कि पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आप लोगों के बीच बैठकर प्रत्याशी चयन करना अपनी परंपरा रही है। हर बार की तरह इस बार भी नवलगढ़ क्षेत्र के 36 कौम के कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों के बीच ही कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आम सहमति बनाई जाएगी। अस्वस्थ होने के बावजूद 5 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे शास्त्री फार्म हाउस(परसरामपुरा) पर मैं आप लोगों के बीच मौजूद रहूंगा। ताकि एकराय होकर कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन किया जाए, जिससे नवलगढ़ पंचायत समिति का प्रधान और झुंझुनू जिला परिषद का जिला प्रमुख कांग्रेस पार्टी का बने और सरकार की कड़ी से कड़ी जुड़ सके। आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि हमारी आम सहमति को हमारी ताकत बनाकर जीत में बदलना है। इसलिए हम सभी गुरुवार दोपहर 2:00 बजे मिल रहे हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics