बुधवार, 11 नवंबर 2020

रश्मि सक्सेना ने अनूठे तरीके से मनाया जन्मदिन

खबर - स्वप्निल सक्सेना 

चित्तौड़गढ़ - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान  की प्रदेश अध्यक्षा एवं  डॉ  श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच ,  भारत रक्षा मंच , अंतर्राष्ट्रीय अप्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विभिन्न सामाजिक सरोकार मुहिमों की पुरोधा रश्मि सक्सेना का जन्मदिन विभिन्न संस्थाओं सहित भाजपा के जिला कार्यालय में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा अलका मूंदडा के सानिध्य में जिला व नगर पदाधिकारी बहनों तथा भाइयों के साथ केक काटकर मनाया गया

 इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के आत्मनिर्भरता हेतु स्वावलम्बन के ध्येय को आत्मसात करने की पहल करते हुए गौमाता के गोबर से हस्तनिर्मित 108 दीपक दीपावली पर जलाने की शपथ स्वयं के  साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी दिलाई ।






Share This