डूंडलोद - विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर डूंडलोद गांव में सर्व समाज की तरफ से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सीकर की गुरूकृपा ब्लड बैंक ने 82 यूनीट रक्त का संग्रहण किया और झुंझुनूं की बी. डी. के. ब्लड बैंक ने 57 यूनीट रक्त का संग्रहण किया। शिविर का शुभारंभ नवलगढ़ के समाजसेवी कैलाश चोटिया और अनु महर्षि ने किया। इस मौके पर गिरधारीलाल पाराशर अयूब अली, सरपंच हरफूल सिंह पुनीयां, पंचायत समिति सदस्य सरोज देवी, पंकज शर्मा , सलीम, हमीद, शोकत, फिरोज, ईमरान अली, प्रद्युम्न शर्मा, ओमी पंडित , राकेश, मुकेश, इब्राहिम, हाकीम, नासीर, करण सिंह, धीरेन्द्र मीणा , धर्मवीर सिंह, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh