बुधवार, 23 दिसंबर 2020

मुकुंदगढ़ के निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी के भतीजे पर घर मे घुसकर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला


खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़ - कस्बे के वार्ड नं 18 में सोमवार की देर रात्रि को घर मे ही अज्ञात व्यक्ति ने  मुकुंदगढ़ के निवर्तमान चेयरमैन सत्यनारायण सैनी के भतीजे योगेश कुमार पर धारदार  हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित  योगेश कुमार पुत्र सीताराम सैनी ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है  की देर रात्रि को मै मेरे घर मे बाथरूम करके जब बाहर निकला तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पीछे से किसी धाराधार हथियार से सिर पर हमला कर दिया जिसके कारण युवक योगेश कुमार बेहोश होकर यथास्थान पर ही गिर गया। योगेश  कुमार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई राकेश व चाचा सत्यनारायण सैनी  मौके पर पहुँचे तो योगेश कुमार बेहोशी की हालत में था इस हालत में परिजनों ने देखकर  योगेश कुमार को मुकुंदगढ़ के राजकीय अस्पताल  पहुचाया। मुकुंदगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात आरोपी की तलाश जारी कर दी है।


Share This