मुकुंदगढ़ -मुकुंदगढ़ में जो आधार कार्ड बनाने के लिए जो परेशानी हो रही हैं। उसको लेकर मुकुंदगढ़ नगर सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्द चौबे व् कुछ लोग नायब तहसीलदार से मिले और उन्हें आधार कार्ड के अपडेट में हो रही परेशानी से अवगत करवाया। अरविन्द चौबे ने कहा की अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ थो सोमवार को इस मामले में जिला कलेक्टर यूडी खान से मुलाकात करेंगे व् ज्ञापन देंगे जिससे लोगो की परेशानी दूर हो सके।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh