शनिवार, 30 जनवरी 2021

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी जांगिड़ को जर्नलिज्म में विश्वविद्यालय टॉप करने पर मिला स्वर्ण पदक


नवलगढ़  -
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर कटराथल दीक्षांत समारोह में जांगिड़ अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी जांगिड़ को मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाइस चांसलर व अन्य अतिथियों द्वारा स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीनाक्षी जांगिड़ ने वर्ष 2018 में पोदार कॉलेज से एमजेएमसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मीनाक्षी जांगिड़ चिकित्सा क्षेत्र में एमबीबीएस तथा एमएस पीजी पहले से ही है। डॉ मीनाक्षी एक कुशल महिला रोग चिकित्सक के साथ साथ उच्च कोटि की वक्ता, लेखक व मंच संचालक भी हैं।


Share This