बुधवार, 6 जनवरी 2021

बावलिया बाबा मंदिर में मनाया पोष बड़ा महोत्सव ।



खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़। शहर में स्थित परमहंस बावलिया बाबा मंदिर के प्रांगण में पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी बिहारीलाल सुरोलिया ने के सानिध्य में बाबा के बड़ों का भोग लगाकर आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।


Share This