Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ -आमजन करे पुलिस का सहयोग :पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह


खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़ ।पुलिस थाने में रविवार को सीएलजी की बैठक नवलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह तथा थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सतपाल सिंह ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने व किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस थाने में दिए जाने की बात कही। इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ ही हुई चार लाख की लूट पकड़ने, सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाने की मांग की गई ।तथा बस स्टैंड पर पुलिसकर्मी लगाने की मांग की। वही अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की ।इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह तथा थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला ने चौकीदारों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्राचार्य राजाराम सुरोलिया ,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल ,पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया, रजनीश महला, राम कुमार सिंह, मनोज गोयल, बालगोविंद, आरिफ भाटी, कैलाश मूंदड़ा, अशोक शर्मा सहित मौजूद रहे।