शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

महंगी बिजली व किसानो को फ्री बिजली देने की मांग को लेकर प्रदर्शन


खबर - पवन शर्मा 

सूरजगढ़। प्रदेश महंगी बिजली दरों के साथ ही किसानो को फ्री बिजली देने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है शुक्रवार को सूरजगढ़ कस्बे में युवाओ और किसानो ने फ्री बिजली देने की मांग को लेकर विधुत विभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता व जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ,पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा आदि के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन का शुभारंभ गाँधी चौक जन सभा के साथ हुआ। जनसभा के बाद गाँधी चौक से बिजली की महंगी दरों व किसानो व घरेलु उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली । रैली कस्बे के मुख्य बाजार से शुरू होकर स्टेशन रोड,चिड़ावा रोड,कॉलेज रोड आदि  प्रमुख मार्गो से होते हुए विधुत विभाग कार्यालय पहुंची। जहां पर प्रदर्शन कारियो ने सभा कर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसानो की फ्री बिजली देने,घरेलु उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने,वीसीआर लूट बंद करने,विधुत विभाग के निजीकरण को रोकथाम व बिजली बिलो में यूनिट सरचार्ज के अलावा सभी प्रकार के चार्ज हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधुत विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र धनखड़ को  सौंपा। कस्बे में रैली व विरोध प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर सुरक्षा के लिए पुलिस प्रसाशन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गए थे। चिड़ावा वृताधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी अरुण सिंह सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।  

Share This