मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

पोदार स्कूल में गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं का सम्मान और अभिनन्दन किया


नवलगढ़ -
पोदार सी. सै. स्कूल में गार्गी पुरूस्कार प्राप्त छात्राओं का सम्मान और अभिनन्दन किया गया | इसमें विद्यालय की कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा अंकिता शर्मा, रिया विश्नोलिया, सीमा कुमारी सैनी ने गार्गी पुरूस्कार प्राप्त किया | इस अवसर परप्रधानाचार्य डॉ.मोहन सिंह व्स्टाफ के सभी सदस्यों द्वारा गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओ को बधाई व शुभकामनाएं दी|पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कांतिकुमार पोदार, पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी  सुश्री वेदिका पोदार ने विद्यालय की छात्राओ को गार्गी पुरस्कार मिलने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीगई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |







Share This