नवलगढः पोदार कॉलेज के पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग द्वारा ‘‘इंडस्ट्रियल गाइडेंस ‘‘ विषय पर इंटरनेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में पोदार कॉलेज के पूर्व छात्र शुभम जांगिड़, प्रोजेक्ट मैनेजर, बजाज फिन सर्व हेल्थ एसोसिएट टेक लीड व ज्योति सिरस्वा, प्रोजेक्ट मैनेजर,ए के इंटरनेशनल, दुबई आई ओएस टेकलीड, ने विद्यार्थियों को अपने अपने क्षेत्र में आगे बढने के लिए अपने क्षेत्र में निपुण होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल का होना भी जरूरी बताया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं पर विश्वास करते हुए स्वयं की सहायता स्वयं करने के लिए प्रेरित किया। वेबीनार में बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोदार कॉलेज प्राचार्य व विभाग के विभागाध्यक्ष सहित अन्य व्याख्याता मौजूद रहे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी वेबीनार विद्यार्थियों को अपने कैरियर के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh