बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

जादूगर के बजट में "हीरो" बने "राजकुमार"

नवलगढ़(स्वप्निल सक्सेना):-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश का आम बजट पेश किया। बजट में सबसे ज्यादा 5 घोषणाएं झुंझुनू जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिलीं। बजट में ये बात भी साबित हो गई कि 'जादूगर' ने अपने 'हीरो' को दिल खोलकर सौगातें दीं। झाझड़ से परसरामपुरा होकर धोलाखेड़ा तक 7 मीटर चौड़ी सड़क, 54 करोड़ की लागत से गोल्याना से नवलगढ़ तक स्टेट हाईवे, नवलगढ़ को पेयजल व्यवस्था के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में शामिल किया गया है। पर्यटन सर्किट में नवलगढ़ के लोहार्गल, डूंडलोद व नवलगढ़ को  शामिल किया गया है। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पैचेबल व मिसिंग लिंक सड़क के कार्य होंगे।   नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने इन घोषणाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के असल जननायक हैं। नवलगढ़ के लिए भरपूर घोषणाएं करके सीएम गहलोत ने नवलगढ़ की जनता का मान बढ़ाया है। शुरु से ही उनका नवलगढ़ से जुड़ाव जगजाहिर है।


Share This