Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खटीक समाज नवलगढ़ के युवाओं के द्वारा किया गया श्रमदान ।



नगरपालिका नवलगढ़ के चेयरमैन और पार्षद प्रतिनिधियों का भी हुआ अभिनंदन ।

नवलगढ़ - झाझड. रोड स्थित श्री पी. एस. दायमा बैंकैंट हाल,  खटिकों की बगीची में आज   शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा के  नेतृत्व में खटीक समाज नवलगढ़ के युवाओं द्वारा श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि हर माह खटीक समाज के युवाओं द्वारा

 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत श्रमदान कैंप लगाया जाता है  जिसमें पैड पोधों की निराई, गुड़ाई , खाद पानी देकर तथा कूड़ा कचरा उठाकर साफ़ सफाई करके श्रमदान किया जाता है ।  महावीर प्रसाद चावला  व अध्यापक राजेश चौहान ने बताया कि समाज हित मे बनाया गया श्री पी. एस. दायमा बैंकट हॉल परिसर में  आज 1500 वर्ग फीट मे  हरी विलायती दूब लगाई गई । सैकड़ों पैड पोधों मे निराई ,गुड़ाई,खाद पानी देकर सार संभाल की गई। आस पास का कूड़ा कचरा उठाकर उसका निस्तारण किया गया । इस अवसर पर नवलगढ़ नगरपालिका चेयरमैन मोहम्मद सोएब खत्री ,पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा,सुनील सामरिया का माला , साफा पहनाकर खटीक समाज की और से अभिनंदन किया गया।

चेयरमैन खत्री ने कहा कि खटीक समाज सदैव समाज सेवा के कार्यों में आगे रहा है। श्रमदान करना बड़ा पुण्य का कार्य है ,सभी युवाओं का उन्होंने हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर अनुसूचित जाति मुक्तिधाम नवलगढ़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद चावला, वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा, वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि सुनील सामरिया, समाज सेवी सांवर मल असवाल ,अध्यापक अशोक चावला, पूर्व पार्षद विकाश सांखला, राधेश्याम असवाल,

ओमप्रकाश  चावला,गोवर्धन चौहान, रिछपाल सांखला,रतन लाल नागौरा , नरेन्द्र दायमा ,महेंद्र सांखला ओंकार मल सब्लानिया,राजेश चौहान,राकेश बागड़ी,द्वारका प्रसाद नागौरा, रिछपाल सांखला,सुमित दायमा,आर्यन दायमा, लक्की  दायमा,नवदीप दायमा सहित कई दर्जन  युवा शामिल हुवे। कार्यकर्म के संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने सभी का आभार प्रकट किया।