मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

पोदार काॅलेज में भौतिक विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन


नवलगढः
पोदार काॅलेज में भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से अर्द्धचालक एवं रिसर्च के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें 126 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन  करवाकर भाग लिया। वेबिनार के मुख्य वक्ता भारत सरकार के IUAC दिल्ली के वैज्ञानिक डाॅ. फौरन सिंह ने ‘‘अर्द्धचालक पदार्थ एवं रिसर्च की उपयोगिता एवं नवाचार’’ पर जानकारी दी। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने आधुनिक समय में रिसर्च की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने अन्त में आभार जताया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्ति कुमार आर. पोदार, ट्रस्टी वेदिका पोदार का मानना हैं, कि इस तरह के वेबीनार से विधार्थियों को विज्ञान मं आधुनिक शोध एवं तकनीक की जानकारी प्राप्त होती हैं।




Share This