Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी.पी.एस. में ‘‘अन्तर सदन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत‘‘ किया गया।


झुंझुनूँ  -
झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ में  पारितोषिक वितरण दिवस 2021 का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाॅल की सख्त पालना करते हुए हुआ जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान, झुंझुनू ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती व गणेश वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दी एवं उनको एकाग्रचित होकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक सभी गतिविधियों में अच्छा करना है। स्कूल उन्हें मंच दे सकता है। कठोर परिश्रम उन्हें ही करना होगा। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल प्रबन्धक समिति सदस्य श्री सुभाष जी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापिका श्रीमती हिमांशु मिधा ने किया।