Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार बी.एड. काॅलेज में कैरियर सेमिनार का आयोजन।



नवलगढ
दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार टी. टी. काॅलेज में  वर्तमान प्रतियोगिता युग को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तनाव व कुण्ठा पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसके अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्या डाॅ. दुर्गा भोजक ने की मुख्य वक्ता राजेशजी मूण्ड ने प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान युग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समय के साथ संबंध बनाए रखते हुए अपने व्यक्तित्व एवं कैरियर के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रतियोगी युग में छात्र को बिना किसी तनाव व कुण्ठा के निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार नियमित रूप से निरन्तर प्रयास करना चाहिए। यदि किसी कारणवश एक या दो परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं भी होती तो अवसाद ग्रस्त एवं कुण्ठित नहीं होना चाहिए।क्योंकि ऐसा होने पर सफलता प्राप्त नहीं हो सकती बल्कि सफल होने के लिए आवश्यक है कि क्या कमी रही उसमें सुधार कर पुनः प्रयास करना चाहिए एवं केरियर निर्माण के बहुत से क्षेत्र है यदि एक में असफलता प्राप्त होती है तो दूसरे क्षेत्र में प्रयास अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर समस्त प्रवक्तागण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।काॅलेज उप प्राचार्य प्रो. अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं प्राचार्या ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वैदिका पोदार का मानना है कि विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के लिए काॅलेज स्तर पर ऐसी सेमीनार आयोजित होती रहनी चाहिए।जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सकें।