रविवार, 7 मार्च 2021

पोदार कॉलेज, नवलगढ़ मे साहित्यकार "अज्ञेय " पर सेमीनार


नवलगढ़ -
सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार महाविद्यालय में  प्रयोगवादी साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन “ अज्ञेय” के जन्मदिन के पूर्व में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. अनिल शर्मा के संयोजन में सेमीनार का आयोजन सम्पन्न हुआ |  “ अज्ञेय” की प्रयोगधर्मी कविताओं की उपलब्धियों व साहित्य में युग परिवर्तन पर कॉलेज के प्रवक्ता प्रो. दीपक कुमार ने परिचर्चा की | डॉ. शर्मा ने अज्ञेय के जीवन परिचय और उनके कृतित्व पर विस्तार से व्याख्यान दिया | विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं के लिए अनेक प्रश्न किये जिसका समाधान संयोजक ने किया | प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, उप- प्राचार्य, श्री विनोद सैनी ने साहित्यिक सेमीनार को विद्यार्थियो के व्यक्तित्व विकास मे सहायक बताया | संस्था के चेयरमेन माननीय कांतिकुमार आर. पोदार जी ने साहित्यिक सेमीनार को बदलते युग में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया |


Share This