Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटवारी अजय गुर्जर ने सौंपा 1 माह का वेतन


चिराना:-
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। गोठड़ा पटवारी अजय गुर्जर ने अप्रेल 2021 का मासिक वेतन कोविड-19 राहत कोष में सौंपा है। पटवारी अजय गुर्जर ने इस संबंध में नवलगढ़ तहसीलदार कपिल‌ उपाध्याय को सहमति पत्र भेजा है। अजय गुर्जर कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण काल‌ में राहत कोष में वेतन देने वाले जिले के पहले सरकारी कर्मचारी है। गौरतलब है कि देवीपुरा निवासी पटवारी अजय गुर्जर के भाई विजयसिंह गुर्जर गुजरात कैडर में आईपीएस है।