चिराना के अजयपालसिंह ने कचौळे की राशि लौटाकर पेश की मिसाल
चिराना:- कस्बे के निकटवर्ती पहाड़िला स्थित जितेंद्र फार्म हाउस के शेखावत परिवार ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। परिवार के भैरुसिंह शेखावत के पुत्र अजयपालसिंह शेखावत का विवाह शुक्रवार को नागौर के थावला निवासी मुन्नेसिंह राठौड़ की बेटी से हुआ। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते विवाह में बारातियों की संख्या पहले से ही सीमित रखी गई। इसके बाद जब वैवाहिक रीति-रिवाज शुरु हुए तो वधू पक्ष ने दूल्हे को रस्म अदायगी के तौर पर 11लाख ₹ दिए। लेकिन दूल्हा अजयपाल सिंह ने सहर्ष ये रकम वापस लौटा दी।अजयपाल सिंह ने कहा कि विवाह में फिजूलखर्ची नहीं होनी चाहिए। विवाह के अवसर पर बड़ी रकम नहीं लेंगे तो समाज में किसी को बेटी बोझ नहीं लगेगी।
वर पक्ष द्वारा अचानक टीके के राशि लौटाने से एकबारगी सभी हतप्रभ रह गए, लेकिन मामला समझ आने के बाद सबने दूल्हे अजयपाल के इस कदम का स्वागत किया। वधू सोहन कंवर ने कहा कि वर्तमान समय में सबको मिलकर बेटा-बेटी का भेद मिटाने के लिए आगे आना चाहिए। सोहनसिंह शेखावत ने बताया कि बारात से पहले सभी रस्मों में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रख गया। गौरतलब है कि शेखावत परिवार की ओर से स्व. विजयपालसिंह शेखावत की स्मृति में प्रतिवर्ष विभिन्न समासेवी कार्यक्रम भी किए जाते हैं।