सीकर -आजाद ग्रुप सीकर के तत्वधान मैं आज दिनांक 27-6-21 रविवार को माधव सागर मारू पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सीकर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने संबोधित करें कहा कि गर्मियों के सीजन में पक्षियों के दाना व पानी की व्यवस्था अति आवश्यक है और इस करोना काल की विषम परिस्थिति में आजाद ग्रुप सीकर द्वारा वृक्षारोपण के बाद आज परिंडा अभियान का शुभारंभ बहुत ही हर्ष का विषय है ग्रुप द्वारा निरंतर पर्यावरण एवं जीव कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। आजाद ग्रुप की टीम ने बताया की परिंडा अभियान निरंतर ग्रीष्मकालीन जारी रहेगा। जिसके अंतर्गत शहर में सैकड़ों परिंडे लगाएं जाएंगे। इस अवसर पर एकलव्य डिफेंस एकेडमी के निर्देशक आरसी शर्मा, रविंद्र मिश्रा, भानु प्रताप सिंह शेखावत, राजेश शर्मा, राकेश गुर्जर, देवेन्द्र सिंह तंवर, आदित्य सिंह , जय करण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#SIKAR आजाद ग्रुप ने परिंडा अभियान तहत लगाए परिंडे
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News
Social