डूण्डलोद । डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के सात विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा में विषयवार राष्ट्रीय सीबीएसई मेरिट प्राप्त की हैं। प्राचार्य जी. प्रकाश ने बताया कि सीबीएसई, नई दिल्ली, द्वारा मार्च 2020 में हुई परीक्षा के विषयवार राष्ट्रीय मेरिट प्रमाण-पत्र जारी किए गये हैं। विद्यालय के सात विद्यार्थियों ने विषयवार राष्ट्रीय मेरिट में अपनी जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। इन्होंने मेरिट वाले विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। इशा डांगी पुत्री मनोज कुमार डांगी, नेहा मुहाल पुत्री सत्यवीर मुहाल, नवीन कुमार कुल्हरी पुत्र मनोज कुमार, स्वराज शर्मा पुत्र भुपेन्द्र शर्मा, जय टियोतिया पुत्र तेज प्रताप सिंह (सभी गणित विषय में) तथा महीमा चौधरी पुत्री जय प्रकाश और चारूल पुत्री राजेश ने अंग्रेजी विषय में मेरिट प्राप्त की है। विदित है कि सीबीएसई, नई दिल्ली, हर वर्ष सफल अभ्यर्थियों के शीर्ष 0.1 प्रतिशत को उनके गुणों और उत्कृष्ट निष्पादन को मान्यता देने के लिए, प्रत्येक विषय में मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान करता है। विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है तथा संस्था सचिव बी. एल. रणवाँ ने सफल अभ्यर्थियों एवं सभी विषय अध्यापकों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh