रविवार, 20 जून 2021

पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन


नवलगढ़-
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में ऑनलाइन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 18,19 जून, 2021 को एडवांस रिसर्च एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | जिसका शीर्षक रीसेंट ट्रेंड्स इन साइंस, ह्यूमिनिटीज एवम इंजीनियरिंग (RTSHE-2021) हैं। कॉन्फ्रेंस के इनुग्रुअल समारोह में देश विदेश से 150 से भी ज्यादा रिसर्च स्कॉलर ने भाग लिया। पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक, श्री एम. डी. शानभाग, पोदार कॉलेज प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि, प्रोफेसर पूर्वी नायक SSRRICT, अंकलेश्वर ( गुजरात), प्रोफेसर संदीप पोद्दार, वाइस चांसलर, लिंकोलन यूनिवर्सिटी (मलेशिया), प्रोफेसर राकेश कुमार (नामीबिया) यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (नामीबिया), विपिन कुमार सराओगी,   डॉ. मनुस्मृति शर्मा, डॉ. ए. के. मलिक, बी. के. बिरला इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पिलानी, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, लखनऊ, डॉ. चंदन कुमार, झारखंड, श्री बी के शर्मा, प्रिंसिपल NITRA (गाजियाबाद), डॉ. कुलवेंदर सिंह, पंजाब, डॉ. संदीप जैन शिवपुरी, डॉ. छोटू राम ( चूरू) इस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे । इन सभी ने इनवाइट टॉक में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने कॉन्फ्रेंस की थीम के बारे में तथा कॉलेज की जानकारी दी। इस तरह की कॉन्फ्रेंस से विज्ञान, तकनीकी, तथा सामाजिक विकास में हो रहे नए शोध के बारे में छात्र एवम रिसर्च स्कॉलर की उपयोगिता के बारे में बताया। कॉन्फ्रेंस के को-कनवेनर डॉ. दाऊ लाल बोहरा ने तथा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विवेक कुमार जैन ने कॉन्फ्रेंस के टेक्निकल सेशन को संचालित किया। कॉन्फ्रेंस के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पूर्वी नायक जी ने सभी को इस कॉन्फ्रेंस के सफल होने पर बधाई दी। मुख्य अतिथि डॉ.  एस. बी. एल. त्रिपाठी जी ने सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया और कॉन्फेंस के लिए शुभकामनाएं दी । इसमें लगभग 150 शोध पत्र आए जिनका प्रस्तुत किया गया। दिनांक 18 जून को लगभग 50 प्रेजेंटेशन अलग अलग विषय पर दिए गए । 19 जून को लगभग 100 प्रजेंटेशन दिए गए, जिसमें गणित के 30 प्रजेंटेशन, साइन्स के 50, कॉमर्स मैनेजमेंट के 20, आर्ट्स के 30 तथा इंजीनियरिंग के 20 शोध पत्र प्रस्तुत हुए | 

 पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय कांतिकुमार आर पोदार तथा ट्रस्टी सुश्री वेदिका का मानना है कि इस तरह के कॉन्फ्रेंस आयोजन से विद्यार्थियों तथा फैकल्टी के रिसर्च में जागरूकता आएगी और वो भी नए विकास में सहयोग देंगे। 


Share This