सोमवार, 26 जुलाई 2021

संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन


नवलगढ़ 
- शनिवार को रात्रि 8 बजे बावड़ी गेट स्थित श्री पाताल नाथ शिवालय में गुरु पुर्णिमा के अवसर पर सगीतमय श्री सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। जिसमें पुजारी शेखर शर्मा ने श्री गणेश वंदना, गजानंद महाराज पधारो भजन से प्रारंभ किया। जिसमें श्री बालाजी महाराज का श्रृंगार किया गया। शुन्दरकाण्ड पाठ के बाद भगवान शिव, बालाजी महाराज के भजन, कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर पुजारी पंडित लालचंद ने पूजा अर्चना करवाई। जिसमें पंड़ित योगेंद्र चौबे, मनीष सुरेका, रमाकांत संभरा, किशन चागल, बबलू सेन, सजन टेलर, मुकेश टेलर, मोटी चोबे, मनोज टेलर, सुनील टेलर, ऋषभ टेलर आदि उपस्थित थे।




Share This