बुधवार, 7 जुलाई 2021

डॉ राजपाल शर्मा जुड़े जी डी सी रूरल रिसर्च फाउंडेशन से ,संभाली महाप्रबंधक सम्पर्क व् क़ानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी


जयपुर -
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कमल मोरारका ने सामाजिक सरोकार को लेकर एक संस्था मोरारका फाउंडेशन  की स्थापना की थी और लगातार कई वर्षो से ये फाउंडेशन समाजीक  सरोकारों को लेकर कार्य करता जा रहा है। स्वर्गीय कमल मोरारका ने नवलगढ़ को कई सौगाते दी। हाल ही में कुछ महीनो पहले स्वर्गीय कमल मोरारका जी का निधन हो गया था ।  उसके बाद मोरारका फाउंडेशन की जिम्मेवारी ट्रस्टी राजेंद्र आनंद शर्मा ने सम्हाल ली है।  नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के कहने पर स्वर्गीय कमल मोरारका ने नवलगढ़ की जनता की भलाई के लिए कई कार्य किये और डॉ राजकुमार शर्मा खुद चाहते है की स्वर्गीय कमल जी  की सोच को गति देने का प्रयास किया जाये   ताकि  आम जनता तक उसका लाभ पहुंचे । ये ही कमल जी की भी सोच थी।  इसी  कड़ी में अपने सहयोग के लिए डॉ राजपाल शर्मा ने जी डी सी रूरल रिसर्च फाउंडेशन के महाप्रबंधक सम्पर्क व् क़ानूनी सलाहकार  की जिम्मेवारी को ग्रहण किया।  साथ ही ट्रस्टी राजेंद्र आनन्द शर्मा को आश्वासन दिया की फाउंडेशन को बढ़ाने में मजबूत करने में पूरा सहयोग करेंगे और कमल जी मोरारका के सपनो को साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। 


Share This