रविवार, 1 अगस्त 2021

कोलसिया में 5.25करोड़ की लागत से बनेगी सीएचसी, विधायक डॉ. राजकुमार ने किया शिलान्यास


कोलसिया के सरकारी स्कूल में खुलेगा कृषि संकाय

खेल मैदान से कार्यक्रम स्थल तक विधायक डॉ. शर्मा को रथ पर बैठाकर लाए समर्थक

नवलगढ़:- विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोलसिया के सरकारी स्कूल में कृषि संकाय शुरु होगा। कोलसिया में 5.25करोड़ की‌ लागत से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार होगा। इससे आसपास के 14गांव-ढाणियों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। आज नवलगढ़ में हर आधारभूत सुविधा मौजूद है। विधायक डॉ. शर्मा रविवार‌ को कोलसिया गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आमजन के हित में फैसले ले रही है। आगामी 1साल में नवलगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई काम बाकी नहीं रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कांता महेश पारीक ने की। कोलसिया के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने जिला परिषद सदस्य धनपतसिंह व उपसरपंच रघुवीर कुमावत के नेतृत्व में विधायक डॉ. राजकुमार को 31किलो की फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, चेयरमैन शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, जिपस बजरंगलाल जांगिड़ थे। विधायक डॉ. शर्मा समेत सभी अतिथियों ने भूमि पूजन किया तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।



  सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। विधायक डाॅ. शर्मा ने सीएचसी भवन के लिए जमीन दान करने वाले भामाशाह भानसिंह, कुरड़ाराम नेहरा, हरचंदराम को साधुवाद देते हुए सम्मानित किया। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने चिकित्सा विभाग की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले समर्थकों ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को रथ पर बैठाकर डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली। इस मौके पर पंसस सुभीता सीगड़, ओमप्रकाश बुगालिया, मनेष कालेर, दया कौर, मोना राठौड़, कमल किशोर, रिंकू पूनियां, बाबूलाल शर्मा, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, सेवादल नेत्री अनोखा सैनी, सरपंच करणीराम परसरामपुरा, शंकर सैनी गिरधरपुरा, संजीव सिहाग, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पार्षद लोकेश जांगिड़ ,कपिल एचरा, नरेंद्र कड़वाल, पार्षद महेंद्र सैनी, आबिद खान, जावेद खान समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। डॉ. संदीप जाखड़ ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया। कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. शर्मा ने जनसुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने तथा निर्माण कार्य का जायजा लिया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य ही होना चाहिए।




Share This