रविवार, 8 अगस्त 2021

योग शिविर में महिला पुरुष साधकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास


नवलगढ़- 
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ के द्वारा घेर का मंदिर नया बाजार नवलगढ़ में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर में योग साधकों ने किया सामूहिक योगाअभ्यास। विश्व कीर्तिमान धारी योगाचार्य नरेश कुमार सैनी ने योग व प्राणायाम की गहराइयों पर प्रकाश डालते हुए आमजन को मधुमेह,मोटापा, तनाव,अनिद्रा,थायराइड आदि गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने वाले मुख्य मुख्य योग अभ्यास के बारे में बताया गया। सैनी ने बताया कि योग मात्र शरीर ही नहीं अपितु संपूर्ण मानव जीवन के लिए एक अतुल्य वरदान है। इस मौके पर तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद जी डीडवानिया ने बताया कि हम सबका एक ही प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में नवलगढ़ वासी योग शिविर का लाभ लें और स्वस्थ नवलगढ़ के सपने को साकार रूप प्रदान करें। जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया हम सभी का एक ही प्रयास हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को योग व प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा मिले, हमारा सपना है नवलगढ़ का बच्चा-बच्चा और हर एक वर्ग योग से जुड़े और स्वस्थ जीवन कि इस श्रंखला को सहज रूप से स्वीकार करें। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि जी डीडवानिया ने बताया कि हमारा हरदम यही प्रयास है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं क्यों ना योग के क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ योग में वह कामयाबी और वह मुकाम हासिल करें जिनसे दुनिया फिर से उनके पुरुषार्थ को स्वीकार करें।

इस योगा शिविर उपाध्यक्ष अमित सैनी सोशल मीडिया प्रभारी मनु कुमार गुजराती संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ  रेखा मिश्रा सदस्य संदीप भारद्वाज  सीता देवी  रामकरण सैनी  आदि ने योगा अभ्यास किया


Share This