नवलगढ़ -शी प्रेमचंद की जयंती पर अलायंस क्लब ईन्द्र द्वारा आशा का झरना में शनिवार को तुलसी के कई पौधे लगाये गये। एसोसिएशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड के निर्देषन पर हिन्दी कहानी व उपन्यास के मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कविता व साहित्य के नाम पर गोष्ठी रखी गई जिसकी अध्यक्षता सुदीप गोयल ने की। 31 जूलाई को ही चेतना सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद जांगिड, गंगा प्रकाश धूत, विनित घोड़ेला, अर्जुन सैनी, जगदीश पारीक, रजत जांगिड, नेकीराम, के.के डीडवानिया, पूर्णमल सोनी, सुरेश कुमावत, रमाकांत सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद सैनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया।
श्री जनमंगल सेवा संस्थान की ओर से भी चेतना सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के स्थापना दिवस पर आनंदसिंह शेखावत द्वारा बागसिंहजी के जोहड़ में निशुल्क पर्यावरण की अधिष्ठात्री देवी श्यामा तुलसी के पौधे वितरीत किये गये। श्रीशेखावत ने कहा कि 31 जूलाई से 5 अगस्त तक उपरोक्त स्थान प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक बांटे जायेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social