बड़वासी में 2.80करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था का स्वरुप बदलेगा -डॉ. राजकुमार शर्मा‌


बड़वासी में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा‌ का नागरिक अभिनंदन

बड़वासी बस स्टैंड से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक डीजे के साथ समर्थकों ने विधायक डॉ. शर्मा को घोड़ी पर बिठाकर निकाला जुलूस

बड़वासी स्टैंड पर अनेक कार्यकर्त्ताओं ने किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत

विधायक डॉ. शर्मा ने किया सामुदायिक भवन के नवीनीकरण का उद्घाटन

साथ ही विधायक डॉ. राजकुमार ने गोगाजी महाराज, गोरखनाथ महाराज व शिव परिवार की मूर्तियों का अनावरण

प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

विधायक डॉ. शर्मा ने‌ कहा‌, "2करोड़ 80लाख की लागत से बड़वासी में बदलेगा पेयजल व्यवस्था का स्वरुप"

"उच्च जलाशय, नई पाइप लाइन और ट्यूबवैल लगाए जाएंगे"

"नवलगढ़ क्षेत्र की सभी मूलभूत आवश्यकताएं तेजी से पूरी की जाएंगी"

"कोरोना के बाद बदल गए हैं हालात, हम सबको साथ रहना है"

"विकास कार्यों के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे"

पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ व सरपंच प्रकाश देवी के नेतृत्व में बड़वासी के ग्रामीणों ने विधायक डॉ. राजकुमार को 51किलो की फूलमाला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन 

कार्यक्रम में नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री,  डीएसपी सतपालसिंह शेखावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, जिपस धनपतसिंह सूनिया, सीआई सुनील शर्मा, पंसस बाबूलाल शर्मा, कमलकिशोर महला, रमेश सेवदा, वीरेंद्र खीचड़, सेवादल नेत्री अनोखा सैनी, सरपंच सुनीता झाझड़िया राणासर, करणीराम परसरामपुरा, निशा संजीव तोगड़ा, सुमेरसिंह कारी, मनोज मूंड जाखल, विजेंद्र दूत, राहुल कुमार सोटवारा, महेश बिसु ढिगाल, ओमप्रकाश कैरु, कुरड़ाराम झाझड़िया तोगड़ा, राजेश एचरा मांडासी समेत भारी संख्या में लोग रहे मौजूद 

भजन गायक सुरेश आर्य ने पेश की मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. शर्मा ने की जनसुनवाई, सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग


Share This