Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मीलों का बास में शुरू हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता


मीलों का बास
-मीलों का बास तन कैरू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ कार्यक्रम की मुख्य अथिति पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़ विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कानसुजिया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच सतवीर मील ने की इस अवसर पर अमर सिंह मील,कैप्टन रामस्वरूप मील,ताराचंद मील,सांवतराम,बनवारीलाल,सुभाष फौजी,सुभाष टेलर,शुभकरण शर्मा,विद्याधर मील,नाहरसिंह मील,विजेंद्र फौजी,समंदर मील सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।