शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनायी गई गणेश चतुर्थी


नवलगढ़ -
दी आनान्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित संस्था पोदार कॉलेज, पोदार टीटी कॉलेज, पोदार जीपीएस,पोदार टायनी टोडलर, पोदार जीपीएस, बेरी (सीकर),पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार आईटीआई में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह, पोदार बी एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. दुर्गा भोजक, पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री जीन सीके, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य डॉ पूजा पंवार, पोदार आईटी आई श्री एसएस बक्षी ने गणेश पूजन किया एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने गणेश वन्दना की। पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन श्री मान् कांति कुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वैदिका पोदार ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।





Share This