मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

स्वर्गीय कांति कुमार आर पोदार के देवलोक गमन पर पोदार महाविद्यालय के डॉ रामनाथ ए पोदार सभागार में शोक सभा आयोजित


नवलगढ
: प्रसिद्ध उद्योगपति पूर्व फिक्की के अध्यक्ष, शिक्षा प्रेमी, धार्मिक व्यक्तित्व, खेल प्रेमी, समाजसेवी, परोपकारी एवं दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन व पोदार शिक्षण  संस्थाओं के अध्यक्ष  श्रीकांति कुमार आर पोदार पुत्र स्वर्गीय डॉ रामनाथ आनन्दी लाल पोदार नवलगढ निवासी मुम्बई प्रवासी का 24 अक्टूबर 2021 को देवलोकगमन होने पर पोदार कॉलेज के डॉ रामनाथ ए पोदार सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति श्री रामनिवासजी शास्त्री (डॉ राजकुमार शर्मा विधायक महोदय के पिता), श्री कैलाश  चोटियां, उपाध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ, डॉ दयाशंकर  जांगिड, पूर्व अध्यक्ष अलायन्स क्लब इंटरनेशनल , समाज सेवी श्री कांत मुरारका एडवोकेट, डॉ केडी यादव, श्री गिरधारीलाल, सीताराम शर्मा, श्री दीपचन्द पंवार, पूर्व जिला शिक्षा  अधिकारी, डॉ जगदीश  प्रसाद कडवासरा, श्री अर्जुन सिंह सांखलियां, श्री अब्दुल जब्बार खोखर, डॉ राजेश  यादव, श्री सुशिल मील, निदेशक , सुबोध शिक्षण  संस्था, बीरबल सिंह गोदारा, निदेशक , सरस्वती सी सै स्कूल, एडवोकेट श्री अश्वनी  महर्षि , श्री वासुदेव टेलर , श्रीमती शशि  मालू, श्री रविन्द्र पुरोहित एवं अनेक व्यक्तियों ने श्रद्धां सुमन अर्पित किये।



सर्वप्रथम दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सीमालू ने श्री कांति कुमार आर पोदार के जीवन परिचय को व्यक्त करते हुए उनके महान कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदैव विद्यार्थियों के हितेषी रहे उन्हें रोजगारौन्मुखी शिक्षा  प्रदान करने के लिए प्रयत्नषील रहे।पोदार शिक्षण  संस्थाओं को उच्च गुणवता पूर्ण बनाने में सक्रिय योगदान रहता था। नवलगढ में पर्यटन को बढावा देने के लिए ही उन्होंने अपनी पैतृक हवेली को म्यूजियम में रूपान्नतरित किया जो आज विदेषी पर्यटकों के लिए मुख्य  आकर्षण का केन्द्र है।वे सदैव समाज सेवा और परोपकारिता में तल्लीन रहते थे। वे हम सब के प्रेरणास्त्रोत है हम सब उनकी दिवंगत आत्मा के मोक्ष की प्रार्थना करते है और ईष्वर से प्रार्थना करते है कि उनके परिवारजन को इस दुख्द स्थित में सम्बल प्रदान करें।

निदेशक  श्री एम डी शानभाग, सचिव प्रो एम सीमालू, पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह, आकदमिक निदेषक डॉ के बी शर्मा, पोदार बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ दुर्गा भोजक, उप प्राचार्य डॉ विनोद सैनी, पोदार आईटी आई प्राचार्य श्री एस एस बक्षी, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य डॉ पूजा पंवार, पोदार जी पी एस प्राचार्य श्री जीन सीके,  पोदार एस के पी टायनी टोडलर प्राचार्य प्रेमलता, बैरी स्कूल  की इंचार्ज श्रीमती रेजुला देवासी, ,

पोदार प्राथमिक विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा, प्रशासनिक  अधिकारी श्री आशीष  शर्मा, इग्नू समन्वयक डॉ विक्रम सिंह, एनसीसी प्रभारी, स्काउट प्रभारी, एन एसएस प्रभारी, पोदार कॉलेज स्टाफ सचिव, पोदार हॉस्टल वार्डन श्रीमती सविता शर्मा, पोदार हवेली म्युजियम से श्री सुनील शर्मा आदि ने एवं समस्त पोदार ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं पोदार शिक्षण  संस्थाओं के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं एपीटी स्टाफ सदस्यों ने पुष्पांजली अर्पित की।




Share This