Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवा समाजसेवी डॉ मालानी का विश्वप्रसिद्ध नरहड़ दरगाह में हुआ इस्तकबाल, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी अमन चैन की दुआएं


खबर - अमित शर्मा 

 नरहड़ -कोरोना काल से लेकर निरन्तर समाजसेवा में लगे हुए समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी का आज नरहड़ गांव स्थित विश्वप्रसिद्ध शक्कर बार पीर दरगाह में इस्तकबाल हुआ। डॉ मालानी ने सामाजिक सौहार्द व कौमी एकता के प्रतीक पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर जिले की जनता के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। युवा समाजसेवी शाहिद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ मालानी द्वारा जिलेवासियों के लिए की जा रही सामाजिक सेवा हेतु आज नरहड़ में इनका सम्मान किया गया। इस दौरान डॉ मालनी के निर्देशन में फोगिंग हेतु हरि झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नरहङ दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, नरहङ सरपंच जयसिंह गढ़वाल, कमेटी के उपाध्यक्ष लतीफ पठान, शमीम पठान, रफिक पीर, मोसीम, जुबेर,आरिफ,कल्लु पीर,पियूष आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।