मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन



जोधपुर-
सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी  के अध्यक्ष प्रेम थदानी के नेतृत्व में सोसाइटी की आम सदस्यों की उपस्तिथी में चुनाव प्रक्रिया के पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया . कार्यक्रम में संस्थापक श्री भगवान मूलचंदानी ने अपने उद्बोधन में सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद् देते हुए संस्थान द्वारा नियमित रूप से सामाजिक कार्यों में सहभागिता  प्रदान करने की सराहना की एवं बताया की हम सभी को अपने  दायित्व की निभाते हुए न केवल जोधपुर वरन पूरे राज्य में सिंधी समाज एवं सिंधी  भाषा के हित में नवीन कार्यों को बढ़ावा दे नयी उचाईयों पे लेकर जाना है। इस अवसर पर संस्था के सचिव डी के परयानी नें स्वागत उद्बोधन में संस्थान द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी गुरमुख रेलवानी ने जानकारीं देते हुए बताया की  नवीन कार्यकारणी सूची के अनुसार भगवान मूलचंदानी (अध्यक्ष) , गिरधारी पारदासानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजकुमार अठवानी (उपाध्यक्ष), भगवान शिवलानी (महासचिव), नरेंद्र लोकवानी (सचिव),  जीतेन्द्र आईदासानी (संयुक्त सचिव), हरीश लखानी (कैशियर), विजय संभवानी (सांस्कृतिक सचिव), हरीश परयानी (संगठन सचिव), प्रदीप कोटवानी (कार्यालय सचिव), अशोक कृपलानी (ऑडिटर)  नियुक्त किये गए I  रमेश झामनानी द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों  का विशेष अभिनन्दन किया गया ।


Share This