Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"सरकारी विद्यालयों में शारीरिक विकास के भरपूर अवसर" --विधायक डॉ. राजकुमार


 कैरु 
ग्राम में 65वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक 19वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 का उद्घाटन-विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा रहे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,विधायक डॉ. राजकुमार ने की प्रतियोगिता उद्घाटन की औपचारिक घोषणा, कहा-"कोरोना संकट के बाद अब खेल मैदानों में सुखद शोर सुनाई देने लगा है""युवाओं को मैदानी खेलों की तरफ आगे बढ़ना होगा" "सरकारी विद्यालयों में शारीरिक विकास के भरपूर अवसर"विधायक डॉ. राजकुमार ने फुटबॉल पर किक लगाई .प्रधानाचार्या आशा मीणा ने की उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि .अतिथियों ने ली मार्च पास्ट की सलामी, किया ध्वजारोहण. कार्यक्रम में एसीबीईओ जयसिंह, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरु, एक्सईएन‌ हरिराम कालेर, भागीरथ लुणायच, गोविंदराम शास्त्री, दयाराम, प्रकाश खेदड़,  मोहनलाल, गुगनराम कानसुजिया, पूर्व सरपपंच ओमप्रकाश, रामचंद्र डांगी, विजय प्रकाश, रघुवीर कानसुजिया, बलवीरसिंह लुणायच, बनवारीलाल, महावीर प्रसाद, प्रकाश लुणायच समेत विभिन्न टीमों के खिलाड़ी, संस्था प्रधान तथा गणमान्यजन रहे उपस्थित