Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महात्मा गांधी का जन्मदिन प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रुप में मनाया

 


शिमला:-
-स्वतंत्रता सेनानी चौधरी नेतराम सिंह राजकीय  बालिका माध्यमिक विद्यालय गोरीर के प्रांगण में प्रातः 8:00 बजे महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा व योग के प्रति जन जागरण  दिवस का आयोजन किया गया। और महात्मा गांधी के जन्म दिवस को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रुप में मनाया गया। अतिथियों ने महात्मा गांधी को दो मिनट का का मोन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतवीर सिंह  थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार भी प्राकृतिक चिकित्सा व योग के महत्व को समझ रही है अतः आप सब इस पद्धति से इलाज के प्रति रुचि लें तथा प्रतिदिन योग करें। योग प्रशिक्षक अभिमन्यु शर्मा  ने कहा कि योग से अनेक बीमारियों से निजात पाई जा सकती है, प्रत्येक मनुष्य को नियमित योग करने चाहिए। इस अवसर पर महिला योग प्रशिक्षक अनिता कुमारी ने उपस्थित जनों को योगा अभ्यास करवाया ।इस अवसर पर प्रेमचंद शकुंतला देवी, सरस्वती, रेनू आदि उपस्थित थे