शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

आरएनए संयोजक सांवरमल सोनी ने डेंगू मरीज की बचाई जान


खबर - पंकज पोरवाल 

भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा के संयोजक सांवरमल सोनी ने केशव पोरवाल हॉस्पिटल में भर्ती 13 वर्षीय डेंगू मरीज की प्लेटलेटस डोनेट कर जान बचाई। रोगी की गंभीर हालत एवं प्लेटलेट्स मात्र 4000 थी। राष्ट्रीय भविष्य निर्माण संस्थान भीलवाड़ा के आह्वान पर सोनी ने तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचकर उक्त बच्चे की जान बचाने हेतु एसडीपी प्लेटलेट्स डोनेट की। डोनेशन के बाद सांवरमल सोनी ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 55 किलो से ऊपर हो उम्र 18 से 60 वर्ष हो कोई भी किसी भी प्रकार के जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान अथवा एसडीपी डोनेट कर जान बचाने में सहयोग कर सकता है इसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है एवं भविष्य में कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है।


Share This