पंकज पोरवाल
-: 60 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पुस्तकें, नोटबुक, स्टेशनेरी इत्यादि पाठ्य सामग्री करवाई उपलब्ध
भीलवाड़ा।शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान भीलवाड़ा की ओर से अध्यक्ष वंदना माथुर और सचिव विभा माथुर द्वारा जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मांड्या रेडी तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उन्द्रों का खेड़ा के 60 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पुस्तकें, नोटबुक, स्टेशनेरी इत्यादि पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई। संस्थान की अध्यक्ष वंदना माथुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। बच्चों को कुछ समस्याएं सामने आ रही है। इस बात की संस्थान को इसकी जानकारी मिलने पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की है ताकि इन बच्चों को भविष्य में पढ़ाई से संबंधित कोई परेशानी नहीं हो। सचिव विभा माथुर ने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई को पुनः शुरू करने के लिए संस्थान द्वारा वंचित बच्चों को स्कूल सामग्री उपलब्ध कराई है ताकि इन बच्चों की शिक्षा बाधित न हो। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शंभुलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच विजय तिवारी, बिजोलिया कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक लारसिंह बंजारा, कमलेश सेन, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष कय्यूम लोहार, माण्डलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस सचिव आरिफ मीर, प्रधानाध्यापक चौथमल मीणा, प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार तिवारी, मांड्या रेडी एवं उन्द्रो का खेड़ा विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ, कन्हैया लाल सोनी, राधे श्याम तुर्किया, धनराज सिंह, शिवराज, रामप्रसाद, मनोज, राहुल, कबीर बंजारा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।