नवलगढ़ -शैक्षणिक गुणवता और निरन्तर शीर्ष पर कामयाब पोदार कॉलेज के विद्यार्थियों ने फिर एम.एस.सी. गणित विषय में कीर्तिमान स्थापित किया है |
एम.एस.सी गणित की विद्यार्थी कौमी ने 84% प्रतिशत अंक अर्जित कर शेखावाटी विश्वविद्यालय की मैरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया | कौमी, मनीषा, ऋतु, मीना आदि विद्यार्थियों ने गणित विषय के प्रश्न पत्र में शत प्रतिशत अंक हासिल कर फिर सफलता का परचम लहराया है |
इस उपलक्ष्य में दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की |
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के निदेशक एम.डी. शानभाग पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह, अकादमिक निदेशक डॉ. के. बी. शर्मा, उप-प्राचार्य डॉ. विनोद सैनी एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विद्याधर शर्मा ने विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया एवं बधाई दी |
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh