बाँसवाड़ा :बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी मंगलवार को रंगपंचमी के पावन अवसर पर श्री राधावल्लभ हनुमान कथा मण्डल के पावन सानिध्य में बाँसवाड़ा शहर का सबसे भव्य बालमुकुन्द फागोत्सव (भजन संध्या) का आयोजन श्री राधा-कृष्ण मंदिर तेली समाज में किया जायेगा । जिसमें आप सभी धर्मप्रेमी कान्हा के संग होरी एवं फाग भजनों का आनंद लेने सपरिवार, ईष्टमित्रों सहित सादर प्रार्थनीय है ।
दिनांक - 22 मार्च 2022, मंगलवार (रंग पंचमी)
समय - सायं 7 बजे से...
स्थान - श्री राधा-कृष्ण मंदिर तेली समाज
कार्यक्रम विशेष - बालमुकुन्द फागोत्सव में भगवान को फाग भजनों से रिझाया जायेगा एवं 150 किलो पुष्प, अबीर, 100 किलो गुलाल, इत्र आदि से होली खेली जायेगी ।
महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग से बैठने कि व्यवस्था कि गई है ।
Categories:
Banswara Distt
Banswara News
Latest
Religion
Udaipur Division