झुंझुनूं -बजट 2022-23 पर सीएम अशोक गहलोत के जवाब में फिर नवलगढ़ की बल्ले-बल्ले
सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के हर जनवादे को मिली बजट में जगह
मुकुंदगढ़ शहर में सीवरेज व ड्रेनेज को मिली मंजूरी
मुकुंदगढ़ को बारिश व गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए होगा अहम कदम
कुंभाराम नहर परियोजना से जुड़ेंगे नवलगढ़ क्षेत्र के सभी गांव और कस्बे, इसी वर्ष 500करोड़ रुपए से शुरू होगा पहले फेज का काम
नवलगढ़ का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय अब बनेगा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय
45 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी डूंडलोद से टीटनवाड़ तक सड़क(वाया- नवलड़ी, बड़वासी, कारी, जाखल)
इन घोषणाओं पर विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जताया सीएम अशोक गहलोत का आभार
इसी सड़क के बाईपास के लिए जाखल के संबंधित 21 काश्तकार डॉ. राजकुमार शर्मा को सौंप चुके सहमति पत्र
उल्लेखनीय है कि इसी बजट में नवलगढ़ को मिल चुकी है जिला अस्पताल, मुकुंदगढ़ में गर्ल्स कॉलेज और परसरामपुरा में स्टेडियम की सौगात
बजट और इसके बाद बजट के जवाब में हुई घोषणाओं पर नवलगढ़ क्षेत्र में जश्न का माहौल
क्षेत्र में जगह-जगह बंटी मिठाई और मनाई जा रही खुशियां
क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. राजकुमार को दिया धन्यवाद