Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़:अंबेडकर पार्क में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह,101 यूनिट हुआ रक्तदान



नवलगढ़
-महात्मा ज्योतिबा फूले व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती वर्ष के मौके पर सर्व समाज की ओर से शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में रक्तदान शिविर शुरू हुआ। इस शिविर का शुभारंभ नगरपालिका चैयरमेन शोयब खत्री व  उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से रक्त रक्तदान शिविर में युवा बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

इस मौके पर जयपुर की ब्लड बैंक रक्त संग्रहण कर रही है। इस मौके पर राजेश बजाड़, भोलाराम जाग्रत रवि प्रकाश माहिच डॉ दिनेश कल्याण ,सुशीला बुनकर ,रिंकू जाजोरिया किशोर रॉयल, रमेश जाग्रत,पूर्णमल जाग्रत, नवीन कुमार, नरेंद्र रॉयल, शिवकरण जाग्रत, विजेंद्र सौंकरिया,नरेंद्र नारनोलिया,सुशील नारनोलिया, विकास कुमार,राकेश दायमा, एडवोकेट जगदीश वर्मा,ओमी पंडित, रामलाल रोलन, राकेश दायमा सत्यनारायण सबल ,भंवरलाल डीगवाल अर्जुन जाग्रत  आदि मौजूद थे।